कमलेश तिवारी हत्याकांड का मामला अभी ठंडा ही नहीं पड़ा है कि मौलवी अंसार रजा ने विधायक कपिल मिश्रा को ट्वीटर पर घुटने तोड़ने की धमकी दी. अंसार रजा ही नहीं कई मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग ट्वीटर और फोन कॉल कर गालियां और धमकियां दे रहे हैं. कपिल मिश्रा ने इन धमकी भरे ट्वीट्स को ट्वीट करते हुए लिखा कि उसे लगातार धमकियां मिल रही है. और मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग फोन कर गाली-गलौच कर रहे हैं. दरअसल कपिल मिश्रा ने प्रदूषण को लेकर एक फोटोग्राफ और संदेश के जरिए जनसंख्या नियत्रंण को लेकर ट्वीट किया था. मिश्रा ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें बस स्टैंड पर संप्रदाय विशेष का एक समूह दिखाई दे रहा है। जिसमें उन्होंने लिखा था कि पॉल्यूशन कम करना है तो ये पटाखे कम करो,
दिवाली के पटाखे नहीं. कपिल मिश्रा का ये ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया में वायरल हो गया. लेकिन विवाद बढ़ा तो ट्वीट डिलिट कर दिया गया. लेकिन इसके बाद ही मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग उन पर टूट पड़े. कोई गाली-गलौज कर रहा है तो कोई जान से मारने तो कोई घुटने तोड़ने की धमकी दे रहे हैं. इसमें गरीब नवाज फाउंडेशन के मौलाना अंसार रजा भी शामिल है. अंसार रजा ने धमकी भरा ट्वीट करते हुए लिखा कि 'इन्सान को अपनी #हद में रह कर बात तरना चाहिए @KapilMishra_IND एक #टिकिट के लिए इतना मत गिरिए कि दुबारा उठने में #घुटने टूटजाएं.
रजा के इस ट्वीट पर कपिल मिश्रा ने लिखा कि 'धमकियां चालू हैं, फोन पर, सोशल मीडिया पर अब 'घुटने तोड़ने' की खुलेआम घोषणाएं की जा रही हैं' वहीं मौलाना के ट्वीट पर यूजर्स ने कपिल मिश्रा की बात का समर्थन करते हुए अंसार रजा की जमकर क्लास लगाई.
वहीं विवादित एक्टर एजाज खान ने भी कपिल मिश्रा को लेकर विवादित ट्वीट किया. एजाज ने लिखा कि 'यही बात आपके पिता ने उस समय सोचा होता तो आज आप ये घटिया हरकत नही कर पाते'
एजाज के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कपिल मिश्रा ने लिखा कि 'ये भी आ गये मैदान में... पिछली बार लगड़ाते हुए बाहर निकले थे, दुबारा डोज मांग रहे हैं शायद' ..
ट्वीटर पर छिड़े इस बवाल के बीच सोमवार शाम को ट्वीटर पर 'I stand with kapil mishra' भी ट्रेंड हुआ. ट्वीटर और फोन पर मिल रही धमकियों को लेकर कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'गालियां, धमकियां, फ़ोन पर हमले की धमकी , परिवार को गालियां,क्या जनसंख्या नियंत्रण पर बोलना गुनाह हैं क्या? जबकि हिन्दू मुस्लिम किसी धर्म का नाम तक नहीं लिया मैंने, अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर आतंकियों तक को बचाते हैं'
इधऱ विधायक मिश्रा के ट्वीटर पोस्ट के खिलाफ जामिया नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दे दी है। जामिया नगर निवासी महमूद अहमद ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि यह संप्रदाय विशेष पर की गई आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी है। इस शिकायत में आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए विधायक कपिल मिश्रा की टिप्पणी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाला करार दिया है। इससे संप्रदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे बयान से आपसी भाईचारा खत्म होगा।
उन्होंने इसे विधायक की गंदी मानसिकता करार देते हुए इस मामले में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। यह शिकायत सोमवार को जामिया नगर पुलिस स्टेशन में की गई है।
आपको बता दें कि कपिल मिश्रा ने इशारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पटाखों पर पाबंदी की भी आलोचना की है। ट्वीट में कहा है कि इन पर नियंत्रण करना जरूरी है। दिवाली पर पटाखे जलाने पर पाबंदी के बावजूद आतिशबाजी हुई। मिश्रा ने ट्वीट के जरिये आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला है।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मिश्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, कह तो रहा हूं कि पूरी की पूरी भाजपा इस अभियान में लगी रही कि लेजर शो को विफल कर और प्रदूषण बढ़ाएं।
समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत फैलाएं जाने की रणनीति का हिस्सा है। प्रदूषण कम करने के इस काम में जब दिल्ली के लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर हमारे साथ आ रहे हैं, उसे क्यों आप नफरत से जोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवाली पर कम पटाखे फोडने के लिए सराहना की। दिवाली पर राष्ट्र्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर पांच साल में सबसे कम रहा, लेकिन हमारा लक्ष्य इसे खत्म करना है।